देवनद-दामोदर महोत्सव 2025 की तैयारी तेज, डीसी-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
बोकारो: आगामी देवनद-दामोदर महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह ने दामोदर नदी तट पर स्थित कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण किया। यह महोत्सव गुरुवार को माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति में आयोजित होना है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने राज्यपाल समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन, वाहन पार्किंग, पंडाल, आरती स्थल एवं मंच के स्थान को चिन्हित कर प्रोटोकॉल और समन्वय से कार्य सुनिश्चित करने को कहा।
डीसी श्री झा ने आयोजन से जुड़ी संस्था से समन्वय बनाकर कार्य करने और हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक बन सके।
एसपी श्री सिंह ने सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सभी थाना प्रभारियों को तैनाती, भीड़ नियंत्रण और वीआईपी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, पुलिस बल के अधिकारी एवं आयोजन समिति के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।