बीएसएल बोकारो में CISF के 29 जवानों की पदोन्नति, भव्य पिपिंग सेरेमनी का आयोजन
बोकारो: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई बीएसएल बोकारो में आज का दिन गर्व और सम्मान से भरा रहा, जब 29 जवानों को कांस्टेबल (CT) से हेड कांस्टेबल (HC) के पद पर पदोन्नति दी गई। इस उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए एक भव्य पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।
इस गरिमामयी समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निदेशक प्रभारी श्री बीरेन्द्र कुमार तिवारी (DIC) रहे। उनके साथ डीआईजी बीएसएल नीती मित्तल, वरिष्ठ कमांडेंट नय्यर अज़म खान, और कमांडेंट आर.के. मील सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि तिवारी ने अपने संबोधन में नवपदोन्नत जवानों को बधाई देते हुए कहा,
“देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में CISF की भूमिका अतुलनीय है। यह पदोन्नति आपकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का प्रतिफल है।”
DIG नीती मित्तल ने भी जवानों को उनके बढ़ते दायित्वों के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा,
“पदोन्नति के साथ न सिर्फ जिम्मेदारी बढ़ती है, बल्कि नेतृत्व की भी अपेक्षा की जाती है। अब आपको अपने अधीनस्थों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करना होगा।”
कार्यक्रम के अंत में सभी नवपदोन्नत जवानों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में उत्साह, अनुशासन और गर्व का अनूठा संगम देखने को मिला।







