चोरी की घटना सुबह 4:15 बजे की, पेट्रोल पंप के पास से गाड़ी हुई थी गायब
चंदनकियारी : मंगलवार की अहले सुबह चंदनकियारी के झरिया रोड से चोरी हुई बोलेरो वाहन को पुलिस ने गुरुवार की रात जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। यह सफलता सीसीटीवी कैमरों की सहायता और तीन दिनों की सतत जांच के बाद मिली।
🔹 CCTV फुटेज से चोरों की मिली पहचान
चोरी की यह वारदात वाहन मालिक उमाचरण महथा के दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पाड़ा और पुरुलिया थाना क्षेत्र के भी कई CCTV फुटेज खंगाले।
लगातार तीन दिन की मेहनत के बाद टीम ने चोरों की लोकेशन ट्रैक कर वाहन को जमशेदपुर से बरामद कर लिया।
🔹 लोकल सहयोगियों की भी हो रही पहचान
थाना प्रभारी के अनुसार, इस वारदात में शामिल स्थानीय सहयोगियों और अन्य बदमाशों की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
🔹 कैसे हुई थी चोरी?
बताया गया कि मंगलवार सुबह करीब 4:15 बजे, झरिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से खड़ी बोलेरो को चोरों ने चोरी कर लिया था।
इस पर वाहन मालिक ने चंदनकियारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी।