- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROबीएसएल में ‘कवच’ सुरक्षा प्रबंधन के तहत ट्रेन द ट्रेनर्स कार्यक्रम शुरू

बीएसएल में ‘कवच’ सुरक्षा प्रबंधन के तहत ट्रेन द ट्रेनर्स कार्यक्रम शुरू

spot_img

31 अधिशासियों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ, सुरक्षा संस्कृति में बदलाव लाने की पहल

Bokaro, 08 जुलाई 2025:
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन विभाग के ज्ञानार्जन एवं विकास अनुभाग में ‘कवच’ सांस्कृतिक परिवर्तन परियोजना के तहत Train the Trainers (TTT) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम संयंत्र के विभिन्न विभागों से आए 31 अधिशासियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा प्रबंधन में व्यवहारिक और सांस्कृतिक सुधार लाना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन) बी.के. सरतापे एवं महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास)  संजय भगत ने किया। मुख्य अतिथि श्री सरतापे ने प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाई और सुरक्षा संस्कृति की महत्ता को रेखांकित किया।


📘 प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु

प्रशिक्षण में विशेषज्ञ फैकल्टी श्री बी. मोहन्ता (मेसर्स कोर-ईएचएस) ने प्रतिभागियों को निम्नलिखित प्रमुख विषयों पर प्रशिक्षित किया:

  • MoC (Management of Change) – बदलाव के प्रबंधन की रणनीतियाँ

  • PSSR (Pre-Start-Up Safety Review) – प्रारंभिक सुरक्षा मूल्यांकन

  • PTW (Permit-to-Work) – कार्य की स्वीकृति प्रणाली और प्रक्रिया


🗣️ वरिष्ठ अधिकारियों के संदेश

बी.के. सरतापे ने अपने संबोधन में कार्यक्रम को “व्यवहार में बदलाव लाने वाली प्रशिक्षण श्रृंखला” बताया और प्रतिभागियों से ज्यादा से ज्यादा सीखने की अपील की।

संजय भगत ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण को अंतःक्रियात्मक बनाएं और जो भी ज्ञान अर्जित करें, उसे अपने-अपने विभागों में प्रसारित करें।


🙌 सफल आयोजन में टीम का योगदान

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन  एस.के.डी. भौमिक (कनीय प्रबंधक, ज्ञानार्जन एवं विकास) द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में राकेश कुमारश्री कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और श्री अर्जुन प्रसाद बाउरी का विशेष योगदान रहा।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img