📌 बोकारो स्टील प्लांट द्वारा FSNL कर्मियों के लिए सड़क एवं कार्यस्थल सुरक्षा कार्यशाला आयोजित
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग ने मेसर्स एफएसएनएल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए सड़क सुरक्षा और कार्य-संबंधित सुरक्षा पर एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एमआरडी) तापस सहाना, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) पी. कल्बेंडे, सहायक महाप्रबंधक (एसईडी) नेहाल पासवान, सहायक प्रबंधक (एसईडी) हिमांशु शर्मा सहित एफएसएनएल एवं एमआरडी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे।
🔰 सुरक्षा शपथ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यशाला की शुरुआत एफएसएनएल के वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) अतुल कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाकर की गई। इसके बाद सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के सहायक महाप्रबंधक नेहाल पासवान और सहायक प्रबंधक हिमांशु शर्मा ने सड़क सुरक्षा, कार्यस्थल सुरक्षा, जोखिम पहचान और सुरक्षा प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित कार्य व्यवहार अपनाने, संभावित खतरों को पहचानने और जिम्मेदार कार्य-संस्कृति विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
🔰 ‘जीरो-टॉलरेंस’ नीति अपनाने पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमआरडी विभाग के महाप्रबंधक तापस सहाना और सहायक महाप्रबंधक पी. कल्बेंडे ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि—
“बीएसएल में सुरक्षा मानकों का पालन हर परिस्थिति में अनिवार्य है। सुरक्षा को लेकर जीरो-टॉलरेंस नीति ही एक सुरक्षित, स्वस्थ और उत्पादक कार्य वातावरण सुनिश्चित कर सकती है।”
उन्होंने सभी कर्मचारियों और संविदा श्रमिकों से अपील की कि वे कार्यस्थल पर अपनाई जाने वाली सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करें।
🔰 सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना
कार्यक्रम के समापन पर एफएसएनएल के वरीय प्रबंधक सोमनाथ भद्रा ने बीएसएल और एफएसएनएल के बीच बेहतर समन्वय और सहयोगात्मक सुरक्षा प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“कार्यशाला में प्राप्त सुरक्षा ज्ञान को रोजमर्रा के कार्यों में लागू करना ही वास्तविक सफलता है।”
इसके साथ उन्होंने सभी उपस्थित कर्मचारियों और सुरक्षा अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।








