सेक्टर-11 से तेलमच्चों ब्रिज सड़क निरीक्षण पर उपायुक्त सख्त, दिए सुधार कार्य प्रारंभ करने के निर्देश
बोकारो: मंगलवार शाम उपायुक्त अजय नाथ झा ने बी.एस.सिटी को जोड़ने वाली सेक्टर 11 से तेलमच्चों ब्रिज तक की सड़क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भतुआ गांव के समीप सड़क की जर्जर हालत एवं जलजमाव की स्थिति पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग (RCD) के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क की मरम्मत शीघ्र प्रारंभ हो और जल निकासी व्यवस्था हेतु दोनों किनारों पर नाली निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य योजना तैयार कर निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरे किए जाएं ताकि बारिश में ग्रामीणों व राहगीरों को हो रही असुविधा से निजात दिलाई जा सके।
स्थानीय सहभागिता से होगा विकास: उपायुक्त
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी और ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि विकास कार्यों में जनसहयोग बेहद आवश्यक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भतुआ पंचायत के समग्र विकास के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है और ग्रामीणों की आयवृद्धि की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
भारी वाहनों पर रोक, समस्याओं की समीक्षा के निर्देश
मुखिया द्वारा भारी वाहनों के अनियंत्रित आवागमन से उत्पन्न परेशानियों को उजागर किए जाने पर उपायुक्त ने RCD को निर्देश दिया कि सड़क के दोनों छोर पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए बोर्ड लगाए जाएं और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने मौके पर ही निर्देशित किया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बीडीओ एवं अंचलाधिकारी चास ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं की गहन समीक्षा करें और त्वरित समाधान की दिशा में कार्य करें।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।








