बोकारो: टोटो में छूटा मोबाइल ईमानदार चालक ने लौटाया, थाना प्रभारी ने की सराहना
बोकारो: सेक्टर 6 थाना क्षेत्र की रहने वाली अंजली सोरेन का मोबाइल उस समय टोटो में छूट गया जब वह 5 हटिया बाजार में सब्जी लेने गई थीं। घर पहुंचने के बाद जब उन्हें मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने तुरंत सेक्टर 6 थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी।
थाना प्रभारी संगीता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। छानबीन में पता चला कि मोबाइल उसी टोटो में छूटा था, जिससे अंजली घर लौटी थीं। टोटो चालक की पहचान रविंद्र राय, निवासी सेक्टर 2/सी के रूप में हुई।
थाना प्रभारी संगीता ने रविंद्र को थाना बुलाया और मोबाइल लौटाने का निर्देश दिया। रविंद्र ने पूरी ईमानदारी से मोबाइल लौटाते हुए अंजली सोरेन को मोबाइल सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी ने रविंद्र राय की ईमानदारी की सराहना करते हुए सभी चालकों से अपील की कि यदि किसी यात्री का कोई सामान वाहन में छूट जाए, तो उसे इंसानियत दिखाते हुए लौटाना चाहिए। इससे समाज में वाहन चालकों पर भरोसा बना रहेगा और सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत होगा।







