बोकारो विधायक श्वेता सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र में रिटेनिंग वाल व पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास
बोकारो: बोकारो विधायक सिंह के निर्देश पर सोमवार को विधायक प्रतिनिधि पवन झा द्वारा आयुष्मान आरोग्य जिला संयुक्त औषधालय, कैंप 2 में रिटेनिंग वाल, बाउंड्री वॉल और पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। यह निर्माण कार्य झारखंड सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के तहत पंचकर्म सेवा केंद्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
इस अवसर पर पवन झा ने कहा कि विधायक श्वेता सिंह बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर सक्रिय हैं और जनता की मांगों को प्राथमिकता देती हैं। यह निर्माण कार्य लंबे समय से लंबित था, जिसे विधायक के प्रयास से अब धरातल पर उतारा जा रहा है।
करीब 48 से 49 लाख रुपये की लागत से यह परियोजना पूरी की जाएगी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, मीडिया प्रभारी कुंज बिहारी पाठक, उदय बाबू सिंह, हसीउर रहमान, कुमार प्रभात रंजन, रोहित महता, विकास महता, अनुज दुबे एवं संवेदक आशीष कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह कार्य क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।