जिला स्तर पर स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम
बोकारो: उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर सिविल सर्जन और जिला शिक्षा पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में आज पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में कसमार और पेटरवार के सभी +2 विद्यालयों के प्राचार्यों, बीपीओ व बीआरपी के लिए एक दिवसीय तंबाकू नियंत्रण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत बोकारो जिले में वर्तमान स्थिति की जानकारी साझा करके की गई। उन्होंने बताया कि टाफी गाइडलाइन के तहत विद्यालयों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए 9 प्रमुख बिंदुओं पर कार्य करना आवश्यक है।
क्या हैं प्रमुख निर्देश:
स्कूल के मुख्य द्वार पर “तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” का स्पष्ट दीवार लेखन हो।
विद्यालय की चहारदीवारी से 100 मीटर के दायरे को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करें।
यदि इस दायरे में कोई दुकान तंबाकू उत्पाद बेचती है, तो उसे चिन्हित कर स्थानीय थाना को सूचना दें।
ऐसा करने से कोटपा 2003 की धारा 6बी के अंतर्गत कार्रवाई संभव है।
प्राचार्यों को आत्म-मूल्यांकन अनिवार्य
एनसीडी की नोडल पदाधिकारी डॉ. सुधा सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि सभी विद्यालय प्रमुख टाफी गाइडलाइन के अनुरूप स्वयं मूल्यांकन करते हुए फार्म भरकर कार्यालय में जमा करेंगे।
उपस्थित रहे स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मो. असलम, जिला परामर्शी (NTCP) छोटेलाल दास समेत कसमार व पेटरवार प्रखंडों के सभी प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और जिले को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।







