बोकारो: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) अन्तर्गत जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में तम्बाकू नियंत्रण को लेकर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई और कोटपा-2003 के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. ए.बी. प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा, मुकेश मछुआ सहित कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा कोटपा की विभिन्न धाराओं के तहत थाना स्तर पर की गई कार्रवाई की जानकारी साझा की गई। उपायुक्त ने थाना स्तर पर कार्रवाई की संख्या को और बढ़ाने के निर्देश दिए।
🎖️ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थानों को सम्मानित किया गया:
प्रथम पुरस्कार: बीएस सिटी थाना
द्वितीय पुरस्कार: बीटीपीएस थाना
तृतीय पुरस्कार: चास थाना
इन थाना प्रभारियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बोकारो में तम्बाकू नियंत्रण समिति की बैठक, कोटपा पालन को लेकर सख्त निर्देश और थाना प्रभारी सम्मानित 
🛑 तम्बाकू उत्पादों के प्रचार पर कार्रवाई:
बैठक में नगर निगम क्षेत्र में दुकानों पर लगे तम्बाकू उत्पाद के पोस्टरों को हटाने का निर्देश दिया गया। वहीं, सभी शिक्षण संस्थानों के बाहर “तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान” बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया।
👥 ग्राम पंचायत स्तर पर भी सक्रियता:
बोकारो के 46 ग्राम पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामीण तम्बाकू नियंत्रण समिति का गठन किया जा चुका है। उपायुक्त ने शेष पंचायतों में भी इसी तरह की समिति गठन के निर्देश दिए।
📅 25 मई से 26 जून तक जागरूकता अभियान:
एनसीडी की नोडल पदाधिकारी डॉ. सुधा सिंह ने जानकारी दी कि तम्बाकू के दुष्प्रभाव को लेकर जिले में विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने “तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ” दिलाई, जिसमें सभी अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सभी को स्वस्थ और तम्बाकू-मुक्त झारखंड और भारत की दिशा में योगदान देना चाहिए।









