बोकारो में स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित ‘स्मृति उद्यान’ का शुभारंभ
अमर शहीदों की स्मृति में लगाए गए दिव्य वृक्ष, पवित्र मिट्टी से भरा भावनात्मक क्षण
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में आज एक ऐतिहासिक पहल के तहत ‘स्वतंत्रता सेनानी स्मृति उद्यान’ की स्थापना की गई। इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ संयंत्र के निदेशक प्रभारी बी. के. तिवारी ने अमर शहीद सिदो की स्मृति में रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर किया।
कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा किया गया, जिसमें संस्था के मुख्य महाप्रबंधक श्री लक्ष्मी दास ने अमर शहीद कान्हू की स्मृति में बहेड़ा का वृक्ष लगाया। इसी क्रम में शहीद चांद, भैरव, फूलो और झानो की याद में भी एक-एक दिव्य वृक्ष लगाए गए।
शहीदों की मिट्टी से पोषित उद्यान
इस समारोह को खास बनाने के लिए शहीदों के जन्म स्थानों से लाई गई पवित्र मिट्टी वृक्षों की जड़ों में डाली गई। यह वृक्ष अब उन शहीदों के नाम से पहचाने जाएंगे। संस्थान ने संकल्प लिया है कि झारखंड के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के घरों से मिट्टी लाकर उनकी स्मृति में वृक्षारोपण कर इस उद्यान को एक राष्ट्रीय श्रद्धांजलि स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में मिट्टी संग्रहण का कार्य शुरू हो चुका है। साथ ही, इसी प्रकार का एक और स्मृति उद्यान जल्द ही रांची में भी स्थापित किया जाएगा।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार पांडेय, रघुवर प्रसाद, बबलू पांडेय, मृणाल चौबे, विजय प्रसाद, विजय त्रिपाठी, वीरेंद्र चौबे, पप्पू चौबे, अनिल ठाकुर, लक्ष्मण शर्मा, शिवजी ओझा, ललन दुबे, हरेश ओझा, कामाख्या पांडेय, अनुराग, अनुपम, शीतल, अभय कुमार गोलू, प्रेमन, मनीष पांडेय, संतोष कुमार, कुंदन उपाध्याय, डी के त्रिवेदी सहित अनेक पर्यावरण रक्षक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।







