डीडीसी निरीक्षण के दौरान सामने आई डॉक्टरों की अनुपस्थिति
बोकारो: बोकारो सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। झोपड़ी कॉलोनी के एक गंभीर मरीज को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन सर्जन डॉक्टर के नदारद रहने से मरीज को तत्काल उपचार नहीं मिल सका। इस दौरान डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार अचानक अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंचीं और स्थिति को देखते हुए मरीज की स्थिति की जानकारी ली।
मरीज के साथ आए पड़ोसी सोनू कुमार ने बताया कि वह मरीज अपनी बुजुर्ग मां के साथ झोपड़ी में रहता है और अत्यंत गरीब है। तबीयत बिगड़ने पर पड़ोसी उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए, जहां उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने सर्जन से दिखाने की सलाह दी, लेकिन जब वह कमरा नंबर दो में पहुंचे, तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।
मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने खुद पहल करते हुए चिकित्सकों को बुलाया और मरीज की हालत की जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि मरीज को बेहतर और तत्काल इलाज मुहैया कराया जाएगा। डीडीसी के हस्तक्षेप से मरीज के साथ आए लोग कुछ हद तक संतुष्ट नजर आए।
मुख्य बातें:
सर्जन डॉक्टर की अनुपस्थिति में गंभीर मरीज को नहीं मिला समय पर इलाज
मरीज अत्यंत गरीब, झोपड़ी में रहता है और अकेली मां ही उसका सहारा
डीडीसी ने मौके पर पहुंचकर मरीज की स्थिति का लिया जायजा और इलाज का दिया निर्देश







