📍 बोकारो पुलिस की साइबर सेल ने इंदौर से तीन साइबर अपराधी किए गिरफ्तार
बोकारो:
बोकारो पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, जहां से देशभर में ठगी की जा रही थी। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹14,33,080 नकद, एक पैसा गिनने वाली एलसीडी डिस्प्ले मशीन, तीन मोबाइल फोन, 16 बैंकों के एटीएम कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और स्टॉक मार्केट में लगे युवाओं का हाजिरी रजिस्टर जब्त किया है।
🎯 बोकारो निवासी से की गई थी 14 लाख से अधिक की ठगी
गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने बोकारो जिले के IEL थाना क्षेत्र के रहने वाले उत्तम कुमार सिंह को स्टॉक ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 1 दिसंबर 2024 से 25 मार्च 2025 के बीच कुल ₹14,73,300 की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की।

👮♂️ गिरफ्तार आरोपियों के नाम
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम हैं:
गौरव जुनी उर्फ गौरव पांचाल
आशीष यादव उर्फ सूरज
निहाल उर्फ निहाल सोनोने
साथ ही, इनके सहयोगी के रूप में पारस मरमत का भी नाम सामने आया है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
📞 फर्जी कॉल सेंटर से होती थी ठगी
ये आरोपी आम लोगों को “पैसा कमाने और बढ़ाने” के नाम पर फर्जी कॉल करके अपने जाल में फंसाते थे और उन्हें स्टॉक ट्रेडिंग या निवेश के नाम पर ठगते थे। इंदौर स्थित कॉल सेंटर से की जा रही इस ठगी की साजिश काफी संगठित थी।
🕵️♀️ बड़ा साइबर फ्रॉड नेटवर्क बेनकाब
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जांच के बाद साफ हुआ है कि ये एक बड़ा साइबर फ्रॉड नेटवर्क था, जो पूरे देश में सक्रिय था। कॉल सेंटर से मिली बरामदगी इस नेटवर्क की गहराई को दर्शाती है।
🏅 सम्मानित होंगे जांच दल के अधिकारी
एसपी ने जानकारी दी कि इस ऑपरेशन में शामिल सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है।








Upendra Yadav. Aurangabad Bihar se thana rafiganj se MERA PAISA 48500 rupya. Farji A T M SE NIKAL LIYA HAI MOBILE NUMBER 6207577914//7061382541 YE MERA PHONE NUMBER HAI. ADRESS GRAM PANCHAYAT POGAR POST POGAR THANA RAFIGANJ. JILA AURANGABAD BIHAR