बोकारो पुलिस का जागरूकता अभियान: स्कूली बच्चों को दी गई साइबर सुरक्षा से लेकर महिला अधिकारों तक की जानकारी
बोकारो: पुलिस अधीक्षक बोकारो के दिशा-निर्देश पर बोकारो पुलिस ने Community Outreach Program के तहत एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। यह कार्यक्रम स्कूली छात्रों को सुरक्षा, अधिकार एवं कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय, धोखाधड़ी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल कॉल करने की सलाह दी गई। महिला संबंधी अपराधों में Dial 112 पर कॉल करने की जानकारी भी दी गई। इसके अलावा, बारिश के मौसम में नदी, तालाब व जलभराव से दूर रहने, सर्पदंश व आकाशीय बिजली से सुरक्षा के उपाय भी साझा किए गए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई और इनका दृढ़तापूर्वक पालन करने का आग्रह किया गया। पुलिस ने समाज और आम नागरिकों के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से “We’re your Friends in Uniform!” का स्लोगन भी प्रचारित किया।
अभियान के दौरान नशामुक्ति, महिला उत्पीड़न, डायन बिसाही जैसे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाने और जागरूकता फैलाने की भी अपील की गई। इसके साथ ही बच्चों को पोक्सो एक्ट और इसके तहत मिलने वाले कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
यह अभियान न सिर्फ छात्रों के लिए शिक्षाप्रद रहा, बल्कि समाज में पुलिस-पब्लिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।








