बालीडीह थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, पेट्रोल पंप से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
बोकारो: बोकारो जिले की बालीडीह थाना पुलिस ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में लगे डीजल जनरेटर से बैटरी चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो चास थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर के निवासी हैं।
गिरोह से ओमनी कार, बैटरी और औजार बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की गई बैटरी, एक ओमनी कार और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार जब्त किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये सभी आरोपी मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
जरीडीह, चास और बालीडीह थाना क्षेत्र में कर चुके हैं कई वारदात
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह जरीडीह, चास मुफस्सिल और बालीडीह थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंपों से बैटरी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। लगातार हो रही इन वारदातों से पुलिस सतर्क हो गई थी।
मास्टरमाइंड ‘इंजीनियर’ निकला पेट्रोल पंप इलेक्ट्रिशियन
मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने जानकारी दी कि गिरोह का मास्टरमाइंड सागर कुमार उर्फ ‘इंजिनियर’ है, जो पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करता था। सागर अपने तीन अन्य साथियों—रौशन कुमार वर्मा उर्फ धीरज वर्मा, मुकुल कुमार और अनुराग कुमार—के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी करता था।
डीएसपी बोले: अब चोरी की घटनाओं पर लगेगा अंकुश
डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से पेट्रोल पंपों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। इस अभियान को बोकारो एसपी के निर्देश पर डीएसपी अनिमेष गुप्ता और थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।








