बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने की अरदास
बोकारो : गुरु ग्रंथ साहिब के 249वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जनवृत 02 स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा पहुँचकर माथा टेका। इस दौरान उन्होंने अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता की खुशहाली और तरक्की की कामना की।
“गुरुओं की शिक्षाएं देती हैं समाज को दिशा”
विधायक श्वेता सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “सिख धर्म के दसों गुरुओं के त्याग, तपस्या और बलिदान से हमें सीख लेने की आवश्यकता है। इन्हीं मूल्यों से एक बेहतर समाज का निर्माण संभव है।”
उन्होंने आगे कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाएँ न केवल दूसरों की सेवा की प्रेरणा देती हैं, बल्कि समाज में भाईचारे और सद्भाव की भावना को भी मजबूत करती हैं।
सिख समाज को दी शुभकामनाएँ
श्वेता सिंह ने सिख समाज को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाएँ आने वाले समय में भी दुनिया को बेहतर बनाने के प्रयासों में मार्गदर्शन करती रहेंगी।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी रही उपस्थित
इस अवसर पर जनवृत 02 गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारी एवं सिख समाज के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल श्रद्धा और उत्साह से भरा हुआ था।







