उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर समाहरणालय में आयोजित हुआ जन सुनवाई कार्यक्रम
बोकारो: शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए 51 से अधिक आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों की क्रमवार सुनवाई की गई।
डीडीसी मजूमदार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदन पत्रों को त्वरित रूप से जांच कर समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही कई मामलों का स्थल पर ही निष्पादन किया गया।
भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा, पीएम आवास सहित कई मुद्दों पर आई शिकायतें
जनता दरबार में जिन प्रमुख विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए, उनमें भूमि अतिक्रमण, भूमि विवाद, सिविल सर्जन कार्यालय, अपर नगर आयुक्त चास, बीएसएल, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व, जिला शिक्षा कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय, डीवीसी चंद्रपुरा, पीएम आवास, जिला कल्याण, अबुआ आवास, चास व बेरमो डीसीएलआर कार्यालय, चंद्रपुरा अंचल कार्यालय, नावाडीह प्रखंड विकास कार्यालय, और ग्रामीण विकास अभिकरण जैसे कई विभागों से संबंधित समस्याएं शामिल थीं।
अधिकारियों की उपस्थिति और जनता से संवाद
जनता दरबार के दौरान डीपीएलआर निदेशक मेनका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, और सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे और शिकायतकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया गया।








