सीसीएल परियोजना में दो हाइवा की टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल
Bokaro : गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीसीएल बीएंडके एरिया स्थित खासमहल कोनार परियोजना में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चार नंबर कांटा घर के समीप चेक पोस्ट के पास खड़े एक हाइवा (JH 09 AV 6897) को पीछे से आ रहे दूसरे हाइवा (JH 09 AJ 2469) ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि खड़े हाइवा का चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला गया और तत्परता से ढोरी केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद उसके दाहिने हाथ में फैक्चर पाया गया। हादसे में टक्कर मारने वाले हाइवा का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यह हादसा सीसीएल परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधों पर भी सवाल खड़े करता है। स्थानीय प्रशासन और प्रबंधन से घटना की जांच और ट्रैफिक नियंत्रण पर कड़ी निगरानी की मांग की जा रही है।