ट्रेड यूनियन, व्यापारी, बैंकर्स और सामाजिक संगठन आए साथ, 3 अगस्त को संगोष्ठी में लेंगे हिस्सा
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे महाहस्ताक्षर और पोस्टकार्ड अभियान को अब विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक और ट्रेड संगठनों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
इस अभियान में बोकारो स्टील प्लांट की सभी प्रमुख ट्रेड यूनियनों — इंटक, एटक, बीएमएस, बीडू, बीएकेएस एवं कर्मचारी पंचायत — ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर अपनी मांगें भेजीं। सभी संगठनों ने परियोजना के शीघ्र प्रारंभ और बीजीएच के उन्नयन की मांग को लेकर एकजुटता दिखाई।
अभियान के संयोजक कुमार अमित के नेतृत्व में यह समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। अभियान को समर्थन देने वालों में रोटरी क्लब के नरेंद्र सिंह, प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के राजेंद्र विश्वकर्मा, सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के ज्योति प्रकाश द्विवेदी, और बैंकर्स एसोसिएशन के सिद्धेश नारायण दास जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मांग को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया।
इससे पहले भी होमगार्ड एसोसिएशन, पूर्व सैनिक संगठन, निजी स्कूलों का सहोदया समूह और अयप्पा सेवा संगम जैसे संगठन अभियान से जुड़ चुके हैं।
इस जनसमर्थन को एकजुट मंच देने के लिए 3 अगस्त 2025 को सेक्टर 2 कला केन्द्र में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी समर्थक संगठन भाग लेंगे। इस अवसर पर दो लाख लोगों के हस्ताक्षर और दस हजार पोस्टकार्ड भेजे जाने का लक्ष्य रखा गया है।
कुमार अमित ने बताया कि यह अभियान सिर्फ किसी परियोजना के समर्थन का नहीं बल्कि बोकारो के युवाओं, विस्थापितों और बेरोज़गारों के उज्जवल भविष्य से जुड़ा है। अभियान को लेकर जन-जागरूकता और संगठनों से संपर्क का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर अतुल सिंह, निवारण महतो, शशिभूषण, चंद्रप्रकाश, योगेंद्र कुमार, गणेश कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।







