- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROबोकारो में मुठभेड़: ₹5 लाख का इनामी माओवादी कुंवर मांझी ढेर, AK-47...

बोकारो में मुठभेड़: ₹5 लाख का इनामी माओवादी कुंवर मांझी ढेर, AK-47 सहित कई सामान बरामद

spot_img

कोबरा 209 और बोकारो पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, माओवादी कुंवर मांझी मारा गया, एक अज्ञात शव बरामद


बोकारो : झारखंड पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार नक्सलियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत बोकारो जिले के गोमिया थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगल में बुधवार को कोबरा-209 बटालियन एवं बोकारो पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन में भारी सफलता मिली। मुठभेड़ में ₹5 लाख का इनामी माओवादी कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी मारा गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार, माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता सहदेव सोरेन और बिरसेन हेम्ब्रम अपने सशस्त्र दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस बलों ने विशेष सर्च अभियान शुरू किया।

सुबह करीब 6:00-6:30 बजे माओवादी दस्ते ने अचानक पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग रुकने के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो दो शव बरामद हुए—एक नक्सली वर्दी में और दूसरा सिविल ड्रेस में।

वर्दीधारी शव की पहचान कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ सदे, ग्राम बिरहोरडेरा, थाना गोमिया, जिला बोकारो के रूप में हुई, जो कि भाकपा (माओवादी) का SZCM सदस्य था और ₹5 लाख का इनामी था। दूसरा शव अज्ञात व्यक्ति का प्रतीत होता है, जिसकी पहचान की कार्रवाई जारी है।

यह उल्लेखनीय है कि कुंवर मांझी 21 अप्रैल 2025 को हुई मुठभेड़ में भी शामिल था, जिसमें कोबरा 209 बटालियन का जवान प्रानेश्वर कोच (निवासी-कोकराझार, असम) शहीद हो गया था।


बरामद सामानों की सूची:

  • 1x AK-47 राइफल

  • 1x AK-47 मैगजीन (गोलियों सहित)

  • अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री


कुंवर मांझी के विरुद्ध दर्ज मामले:

क्रमांकजिलादर्ज कांडों की संख्या
1बोकारो21
2हजारीबाग07

पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। अभियान के पश्चात विस्तृत जानकारी एवं शेष दस्ते के बारे में भी विवरण साझा किया जाएगा।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img