परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बोकारो | 26 जुलाई 2025
शनिवार को बोकारो की उप विकास आयुक्त (DDC) शताब्दी मजूमदार ने बीएससी नर्सिंग परीक्षा के तहत संचालित परीक्षा केंद्र होली क्रास स्कूल, बालीडीह का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा की सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, बैठने की व्यवस्था एवं परीक्षार्थियों की उपस्थिति जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की।
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन पर जोर, लापरवाही पर चेतावनी
डीडीसी ने केंद्राधीक्षक से परीक्षार्थियों की उपस्थिति व अनुपस्थिति से संबंधित जानकारी ली।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि:
“परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है।”
प्रशासन की सक्रियता से परीक्षा केंद्रों में सतर्कता बढ़ी
डीडीसी द्वारा किए गए इस अचानक निरीक्षण से परीक्षा केंद्रों में सतर्कता का स्तर बढ़ा है। इससे परीक्षा की पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट हुई है।
जिले में बनाए गए दो परीक्षा केंद्र
जानकारी के अनुसार, बीएससी नर्सिंग परीक्षा के लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं:
सेक्टर 04 स्थित एमजीएम हाईयर सेकेंडरी स्कूल
बालीडीह स्थित होली क्रास स्कूल
दोनों केंद्रों पर परीक्षा की निगरानी व अनुशासन को लेकर प्रशासनिक निगरानी की जा रही है।







