सेक्टर 6 स्थित स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव केन्द्र की शुरूआत करने का निर्देश — सिविल सर्जन बोकारो
बोकारो: जिले के सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेक्टर-6 का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा की उपलब्धता, मरीजों की जांच व्यवस्था और प्रसव केन्द्र की आवश्यकता को लेकर कई अहम निर्देश दिए।
🏥 औचक निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी मिले उपस्थित
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किरण, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे।
डॉ. प्रसाद ने दवाओं की उपलब्धता और उनके रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की। उस समय तक केंद्र में कुल 17 मरीजों की जांच की जा चुकी थी।
उन्होंने एक्सपायरी दवाओं की जांच कर उन्हें व्यवस्थित रूप से अलग रखने का निर्देश भी दिया।
🤰 प्रसव केन्द्र की जल्द शुरुआत का निर्देश
सिविल सर्जन ने कहा कि सेक्टर-6 स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ती मरीज संख्या को देखते हुए यहां प्रसव केन्द्र की शुरुआत की जानी चाहिए।
उन्होंने शहरी कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया कि आवश्यक उपकरणों की सूची तैयार कर जल्द से जल्द प्रसव केन्द्र प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू करें।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र के स्टाफ की मीटिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी केंद्र में आयोजित किए जाएं ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके।
👨⚕️ निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक दिलीप कुमार सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक (प्लानिंग) विश्वरंजन, सैफुल्लाह अंसारी और मो. शब्बीर अनवर भी उपस्थित रहे।
सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।







