बोकारो एसपी के निर्देश पर कार्रवाई, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
बोकारो: बोकारो पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी की गुप्त सूचना के आधार पर हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ पर 12 और 13 अप्रैल की रात लगाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान एक बाइक चोर की गिरफ्तारी से पूरे बाइक चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर बोकारो एसपी द्वारा गठित टीम ने धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 6 चोरी की बाइक बरामद की हैं। साथ ही चार बाइक चोरों के साथ एक बाइक लाइजनर कुंदन यादव को भी पुलिस ने धर दबोचा है।
चोरी की बाइक से होता था कोयला ढुलाई, 6 से 10 हजार में होती थी बिक्री
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बाइक लाइजनर कुंदन यादव ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि ये चोरी की बाइक कोयला ढुलाई जैसे गैरकानूनी कार्यों में इस्तेमाल की जाती थीं। इसके बाद उन्हें ₹6000 से ₹10000 में बेच दिया जाता था।
डीएसपी सिटी आलोक रंजन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वाहन जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर बाकियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
अविनाश कुमार पाण्डेय उर्फ जट्टा
प्रकाश कुमार घासी उर्फ प्रकाश कुमार उर्फ साबुमा
अंकित कुमार उर्फ चंगु
कुंदन यादव (बाइक लाइजनर)
बोकारो पुलिस की कार्रवाई से चोरों में हड़कंप
बोकारो पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय बाइक चोर गिरोहों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान में जुट गई है। एसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाइयां और तेज होंगी।









