बीएस सिटी थाना पुलिस ने गांजा और विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार
बोकारो: बीएस सिटी थाना पुलिस ने नशा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 किलो गांजा, 103 बोतल बीयर, 89 बोतल विदेशी शराब, एक कार और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर डीएसपी सिटी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। पुलिस ने दुग्गल गेट इलाके में छापेमारी करते हुए एक कार से 9 किलो गांजा और बड़ी मात्रा में शराब जब्त की और आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अनिल यादव ने बताया कि यह गांजा मिथिलेश यादव द्वारा उसे बेचने के लिए दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने मिथिलेश को भी गिरफ्तार कर लिया। मिथिलेश की निशानदेही पर चास थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी में पिंकू उर्फ टिंकू उर्फ सुनील महतो के किराए के मकान से और 9 किलो गांजा बरामद किया गया।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बोकारो में अवैध गांजा और शराब की तस्करी का नेटवर्क सक्रिय हो गया है। इसी सूचना पर कार्रवाई की गई।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अनिल यादव पर बीएस सिटी थाना में अवैध शराब बिक्री के तीन मामले पहले से दर्ज हैं।
एसपी ने यह भी कहा कि, “बोकारो में नशे का नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस इसे जड़ से खत्म करेगी।”









