बोकारो एयरपोर्ट में देरी के लिए केंद्र सरकार, सेल और सांसद ढुलू महतो जिम्मेदार: झामुमो
बोकारो, झारखंड | झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बोकारो जिला समिति ने शनिवार को बोकारो परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोकारो एयरपोर्ट के संचालन में हो रही देरी को लेकर तीखा हमला बोला।
झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार, बोकारो स्टील प्लांट (सेल) और धनबाद सांसद ढुलू महतो को इसके लिए सीधा जिम्मेदार ठहराया।
🔸 भाजपा पर आरोप: जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश
झामुमो नेताओं का आरोप है कि भाजपा राज्य सरकार पर झूठा आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटका रही है, जबकि असली बाधा दिल्ली और बीएसएल दफ्तरों में बैठी है।
🔸 सांसद ढुलू महतो पर सीधा निशाना
झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि
सांसद ढुलू महतो बोकारो एयरपोर्ट का समर्थन नहीं कर रहे,
जबकि धनबाद एयरपोर्ट को लेकर तीन बार संसद में सवाल उठा चुके हैं,
लेकिन बनकर तैयार बोकारो एयरपोर्ट का एक बार भी जिक्र नहीं किया गया।
🔸 BCAS की तकनीकी अड़चन पर सवाल
झामुमो ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) द्वारा
सिक्योरिटी हट्स को बुलेटप्रूफ बनाने की मांग को
“बेतुकी और तकनीकी बहाना” करार दिया।
उन्होंने कहा कि देश के अन्य छोटे हवाई अड्डों पर ऐसी कोई मांग नहीं की गई है।
🔸 सेल (SAIL) की निष्क्रियता उजागर
सतनपुर पहाड़ी की चिमनियों पर लाइट लगाने का कार्य अभी तक अधूरा है।
बुचड़खाने को हटाने में सेल की निष्क्रियता से अतिक्रमण फिर से हुआ।
🔸 लाइसेंस प्रक्रिया में देरी जानबूझकर
झामुमो का आरोप है कि
सेल ने DGCA को लाइसेंस आवेदन देने में एक साल से ज्यादा समय लिया,
यह देरी “राजनीतिक दबाव” के तहत की गई।
AAI द्वारा एक फायर टेंडर उपलब्ध कराया गया है, और
दूसरा राज्य सरकार प्रक्रिया में ला रही है, फिर भी मुद्दों को बेवजह खींचा जा रहा है।
🔸 राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
डॉग स्क्वाड, बम डिस्पोजल यूनिट की तैनाती हो चुकी है।
जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर दी है।
झामुमो ने कहा कि अब कोई तकनीकी या प्रशासनिक बाधा शेष नहीं बची है।







