आदिवासी विकास को प्राथमिकता: पीवीटीजी गांव बनेंगे आदर्श ग्राम
बोकारो: बोकारो जिला प्रशासन ने समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के संकल्प के साथ एक अहम कदम उठाया है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के बिरहोरटांडा में विशेष शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों का सर्वांगीण विकास प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने जानकारी दी कि जिले के चार पीवीटीजी (Particularly Vulnerable Tribal Group) गांवों को प्रशासन स्वयं गोद लेगा, और उन्हें आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इन गांवों में प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सांस्कृतिक मंच व रोजगार जैसे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा।
15 दिनों में सर्वेक्षण, स्थानीय जरूरतों के अनुसार बनेगी योजना
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले 15 दिनों के भीतर इन परिवारों का सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक सर्वेक्षण किया जाए। इसका उद्देश्य है कि योजनाएं लोगों की जमीनी ज़रूरतों के आधार पर बनाई जा सकें, जिससे वास्तविक विकास हो सके।
“मेरे गांव – मेरे लोग” अभियान से सीधा संवाद
जिले में चलाए जा रहे “मेरे गांव – मेरे लोग” अभियान की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को वरीय अधिकारी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे हैं, जिससे जरूरतों के अनुसार योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
शिविर में लाभुकों को सामग्री का वितरण
शिविर के दौरान पीवीटीजी परिवारों के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री, महिलाओं को वस्त्र, और किसानों को मक्का और मूंग दाल के बीज प्रदान किए गए। डीसी और डीडीसी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, आधार और कल्याण विभाग ने स्टॉल लगाए। डीसी व डीडीसी ने इनका निरीक्षण कर अधिकतम लाभुकों तक योजनाओं की जानकारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मनरेगा के तहत आम बागवानी परियोजना का निरीक्षण
उपायुक्त ने मनरेगा अंतर्गत तुलबुल पंचायत में संचालित आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया और लाभुक से संवाद कर बाजार संपर्क (Market Linkage) को मजबूत करने का निर्देश भी दिया।
प्रशासन आपके साथ है – डीसी अजय नाथ झा
उपायुक्त ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन संवेदनशीलता और समर्पण के साथ उनके कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा, “हम आपके लिए हैं, आपकी सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण हमारा दायित्व है।”
उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
सुनीता देवी – जिला परिषद अध्यक्ष
शताब्दी मजूमदार – उप विकास आयुक्त
मुकेश मछुआ – एसडीएम बेरमो
ममता देवी – मुखिया
रवि कुमार – जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
एन. एस. कुजूर – जिला कल्याण पदाधिकारी
महादेव महतो – बीडीओ, गोमिया
अफताब आलम – सीओ, गोमिया
अन्य संबंधित पदाधिकारी







