- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeCRIMEबाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन अपराधी गिरफ्तार

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन अपराधी गिरफ्तार

spot_img

धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 मामलों में चोरी स्वीकार

धनबाद: पुलिस ने लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के तीन सक्रिय अपराधकर्मी — राजकुमार राउत उर्फ राजा राउत, मो. असलम और मो. इरफान — को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की गई कई मोटरसाइकिलें, पाट्स और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

मामला कैसे खुला

धनसार थाना क्षेत्र के शंकर नगर निवासी सुरेश मिल (70 वर्ष) की लिखित शिकायत पर 21 अगस्त 2025 को मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया था कि 20 अगस्त को उनके घर के दरवाजे पर खड़ी उनकी होंडा साइन बाइक (JH10BH-6519) चोरी हो गई थी। इससे पहले भी जनमाष्टमी के दिन (17 अगस्त) टाटा मोटर्स के पास से एक स्प्लेंडर प्लस चोरी हुई थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें सफेद-नीली टी-शर्ट पहने एक युवक बाइक चोरी करते हुए मिला, जिसकी पहचान राजा राउत के रूप में हुई।

कुख्यात इतिहास

राजा राउत हाल ही में (27 जून 2025) जेल से बाहर आया था और उस पर पहले से ही विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज थे, जिनमें झरिया, चंद्रपुरा रेल, धनबाद रेल, चंदनकियारी और बैंकमोड़ थाना क्षेत्र शामिल हैं।

गिरोह का खुलासा

22 अगस्त की रात पुलिस ने झरिया थाना की मदद से राजा राउत के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों मो. असलम और मो. इरफान के नाम बताए। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिलें और कटिंग किए गए पाट्स बरामद किए।

बरामदगी

पुलिस ने कार्रवाई में निम्नलिखित सामान जब्त किए:

होंडा साइन बाइक (JH10BH-6519)

हिरो स्प्लेंडर प्लस (JH10CC-4935)

होंडा साइन (JH10BN-5672)

हिरो ग्लैमर (कटिंग पार्ट्स सहित, JIIIAA-3227)

तीन एंड्रॉयड मोबाइल (ओप्पो व रेडमी)

कुल 10 मामले स्वीकार

गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता धनसार थाना के 3, बैंकमोड़ थाना के 3, तोपचांची थाना के 3 और कतरास थाना के 1 — कुल 10 मामलों में स्वीकार की है।

छापेमारी दल

इस सफलता में धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में पवन कुमार रवि, संतोष कुमार महतो, शैलेश कुमार पांडेय, राजकुमार महतो समेत पुलिस बल के जवान नकुल महतो, कपिलदेव महली, राम सुंदर रजवार, पंकज महतो और दिवाकर महतो शामिल रहे।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img