बरवाअड्डा थाना पुलिस की तत्परता से दो संदिग्ध गिरफ्तार, चोरी में प्रयुक्त उपकरण, मोटरसाइकिल, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान व आभूषण बरामद
धनबाद (बरवाअड्डा): बरवाअड्डा थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध चोरों को चोरी के उपकरणों और सामान के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी रजनी कान्त के नेतृत्व में की गई, जिसमें कई अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
गुप्त सूचना के अनुसार, 20 जुलाई की रात दो संदिग्ध व्यक्ति एक लाल रंग की मोटरसाइकिल पर जयनगर की ओर से आ रहे थे। सूचना में यह भी बताया गया कि मोटरसाइकिल के बीच में एक बैट्री तथा पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक काला बैग था।
पुलिस ने संभारी चौक के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया और दोनों संदिग्धों को पीछा कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से निम्नलिखित सामान बरामद हुआ:
बरामद सामग्री:
एक लाल रंग की होंडा SP 125 मोटरसाइकिल (संख्या- JH10CE 7047)
दो मोबाइल फोन
इलेक्ट्रोनोड कंपनी की बैट्री
एक काले बैग में:
दो पलाश
एक सलाई रेंच
एक संड़सी
एक स्टील का कांटी उखाड़ने वाला औजार
एक पेचकश
एक सैमसंग कंपनी का LED टीवी
एक तोशिबा कंपनी का LED टीवी
सोने और चांदी जैसे आभूषण
गिरफ्तार आरोपी:
मुमताज अंसारी (उम्र 19 वर्ष)
मुस्ताक अंसारी (उम्र 19 वर्ष)
पिता का नाम: मकबूल अंसारी
पता: मनकडीहा, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक गिरोह बनाकर बंद घरों और दुकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने धनबाद सहित अन्य स्थानों में चोरी की बात स्वीकार की है। आरोपियों के बयान के आधार पर पूर्व में चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक्स और ज्वेलरी भी बरामद किए गए हैं।
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:
रजनी कान्त, पु०अ०नि०, थाना प्रभारी, बरवाअड्डा
अभिनव कुमार, पु०अ०नि०, प्रभारी, भूली ओ०पी०
रॉबिन्सन मुण्डरी, पु०अ०नि० (अनुसंधानकर्ता)
अजय महतो, पु०अ०नि०
विजय कुजुर, पु०अ०नि०
बरवाअड्डा थाना रिजर्व गार्ड एवं सशस्त्र बल
पुलिस ने सभी बरामद सामग्रियों को विधिसम्मत जब्त करते हुए दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।







