एशियन यूथ गेम्स 2025: पहली बार गल्फ कंट्री से कबड्डी टीम
रांची:आगामी 3rd एशियन यूथ गेम्स का आयोजन 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक बहरीन में हो रहा है। इतिहास में पहली बार किसी गल्फ कंट्री की कबड्डी टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है। इससे पहले कभी भी किसी भी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में गल्फ देश की टीम शामिल नहीं हुई थी।
बहरीन टीम के चीफ कोच तेज नारायण माधव
बहरीन कबड्डी टीम का नेतृत्व चीफ कोच तेज नारायण माधव कर रहे हैं। उन्होंने बहरीन पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया और टीम तैयार की, जो अब एशियन यूथ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। माधव ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान बहरीन की टीम दमदार चुनौती पेश करेगी।
प्रो कबड्डी लीग में बहरीन के खिलाड़ी
माधव ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले सीजन में दुनिया की सबसे बड़ी प्रो कबड्डी लीग में भी बहरीन के कुछ खिलाड़ी नजर आ सकते हैं।
IKF और झारखंड कबड्डी एसोसिएशन का आभार
कोच माधव ने अपनी सफलता का श्रेय IKF (International Kabaddi Federation) के डायरेक्टर तेजस्वी सिंह गहलोत और IKF के प्रेसिडेंट विनोद तिवारी को दिया। उन्होंने कहा –
“आईकेएफ ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे प्रशिक्षण के लिए बहरीन भेजा, जिसके कारण आज यह टीम खड़ी हो सकी।”
उन्होंने कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन विपिन कुमार सिंह का भी आभार जताया और कहा कि उनके अथक प्रयास से यह अवसर संभव हुआ है।








