बोकारो: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। अध्यक्षता आर. पी. सिंह ने की, जबकि संचालन श्री अशोक कुमार ठाकुर द्वारा किया गया।
बार प्रभारी महासचिव महेश चौधरी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन कठिनाइयों से लड़कर सफलता की मिसाल है। इस अवसर पर अधिवक्ता रंजीत गिरी ने बाबा साहेब के संघर्ष, विचारों और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को रेखांकित किया।
🗣️ बाबा साहेब की लगेगी आदमकद प्रतिमा
अधिवक्ता रंजीत गिरी ने घोषणा की कि बोकारो बार परिसर में डॉ. अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही, कार्यक्रम में बाबा साहेब की तस्वीर का भी लोकार्पण किया गया।
🧾 बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक
गिरी ने कहा, “महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले डॉ. अंबेडकर का जीवन आज भी हमें समतामूलक समाज की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम में अधिवक्ता आर.के. सिंह, दिनेश प्रसाद शर्मा, सुमन कुमारी, अशोक कुमार, संपूर्ण चंद्र लायक, सोमनाथ शेखर, भुवनेश्वर प्रसाद, और अन्य ने भी अपने विचार साझा किए। धन्यवाद ज्ञापन अतुल कुमार द्वारा किया गया।