गिरिडीह गावा अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुनाईक को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया
धनबाद: धनबाद ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए गिरिडीह जिले के गावा स्थित अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुनाईक को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह इस वर्ष ACB धनबाद द्वारा की गई आठवीं ट्रैप कार्रवाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की सख्त नीति को दर्शाती है।
ACB धनबाद के एएसपी विनोद कुमार महतो ने बताया कि आरोपी कर्मचारी ने एक जमीन के दाखिल-खारिज (mutation) प्रक्रिया में तेजी लाने के एवज में शिकायतकर्ता से कुल 50 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एक विशेष टीम का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई और आरोपी को उसके सरकारी आवास से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की संभावना है।







