- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROजिलेभर में ‘आपकी योजना—आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविर का आयोजन, सैकड़ों समस्याओं...

जिलेभर में ‘आपकी योजना—आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविर का आयोजन, सैकड़ों समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान

spot_img

सभी प्रखंडों में लगा जनसमस्याओं का समाधान शिविर

बोकारो: जिले के सभी प्रखंडों में शनिवार को ‘आपकी योजना—आपकी सरकार, आपके द्वार: सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत विशाल शिविरों का आयोजन किया गया। प्रत्येक पंचायत में आयोजित शिविर में भारी संख्या में लोग पहुँचे, जहाँ विभिन्न योजनाओं से संबंधित सैकड़ों मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया।

शिविरों में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारीगणों ने कहा—

“इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन और आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाना है।”

जो समस्याएँ मौके पर हल नहीं हो सकीं, उन्हें शीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया


जिलेभर में इन पंचायतों में लगा शिविर

आज निम्नलिखित प्रखंडों के पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए:

चास प्रखंड:

टुपरा, कुमारदागा, कोलबेंदी, खमारबेंदी, बारपोखर, घटीयाली पू०, घटीयाली प०, मानगो, कनारी प०

चंदनकियारी प्रखंड:

नयावन, सिलफोर, सिमुलिया, लाघला, लालपुर, लंका

गोमिया प्रखंड:

महुआटांड़, चुट्टे, साड़म पू०, साड़म प०, होसिर पू०, होसिर

नावाडीह प्रखंड:

गोनियाटो, बरई, पलामू, आहरडीह

चंद्रपुरा प्रखंड:

टेलो पूर्वी, तारमी, अलारगो, बंदियो

पेटरवार प्रखंड:

पतकी, तेनुघाट, उतासारा, चापी

जरीडीह प्रखंड:

भसकी, तातरी दक्षिण, तातरी उत्तरी

कसमार प्रखंड:

पोण्डा, सोनपुरा

बेरमो प्रखंड:

गोविंदपुर A, B, C

चास नगर निगम:

वार्ड 24, 25, 33, 34, 35 एवं 21

नगर परिषद फुसरो:

वार्ड 02, 18, 16, 27, 22


पर्यवेक्षक एवं नोडल अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति

कार्यक्रम के प्रभावी संचालन हेतु प्रत्येक प्रखंड के लिए पर्यवेक्षक सह वरीय नोडल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने प्रखंडों के शिविरों में पहुँचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

प्रमुख पर्यवेक्षक अधिकारी:

  • चास प्रखंड: उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार

  • चंद्रपुरा: निदेशक, डीपीएलआर मेनका

  • चंदनकियारी: SDO चास प्रांजल ढांडा

  • जरीडीह: अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी

  • पेटरवार: जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मारुति मिंज

  • नावाडीह: SDO बेरमो मुकेश मछुआ

  • बेरमो: जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको

  • कसमार: जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा

  • गोमिया: जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. शफीक आलम

अधिकारियों ने सभी विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याएँ सुनीं।
मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img