आंदोलनकारियों को सम्मान व पेंशन, रंगदारी और सड़क निर्माण अनियमितता को लेकर भाजपा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
बोकारो: गोमिया प्रखंड भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा से मिला और प्रखंड की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान एवं पेंशन, सीसीएल स्वांग लोकल सेल में रंगदारी और सड़क निर्माण में ठेका कंपनी की अनियमितता जैसी गंभीर मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।
30 झारखंड आंदोलनकारियों को नहीं मिला सम्मान
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को बताया कि गोमिया प्रखंड के लगभग 30 झारखंड आंदोलनकारी, जिन्होंने दिवंगत शिबू सोरेन के साथ मिलकर अलग राज्य आंदोलन में योगदान दिया था, उन्हें अब तक किसी तरह की सरकारी सहायता, सम्मान या पेंशन नहीं दी गई है।
लोकल सेल पर रंगदारों का कब्जा
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से सीसीएल के स्वांग कोलियरी में खोला गया लोकल सेल, आज रंगदारों के कब्जे में है। यहां से हर महीने लाखों रुपये की वसूली की जा रही है और डीओ होल्डर को भी परेशान किया जा रहा है।
सड़क निर्माण में ठेका कंपनी पर सवाल
भाजपा नेताओं ने डीसी से कहा कि गोमिया प्रखंड में बार-बार एक ही ठेका कंपनी को काम दिया जा रहा है। परिणामस्वरूप, बनी हुई सड़कें छह महीने से अधिक टिक नहीं पातीं। इस पर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई।
डीसी ने दिए जांच के आदेश
डीसी अजय नाथ झा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर मामले की जांच कर समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।







