बोकारो, 27 अगस्त – बोकारो स्टील प्लांट के हैवी ममेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल और आयरन एंड कॉपर फाउंड्री विभाग के कर्मचारियों ने आज नवनिर्वाचित सीटू (CITU) बोकारो के महामंत्री आर.के. गोरांई का भव्य स्वागत किया।
मोदी सरकार पर साधा निशाना
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आर.के. गोरांई ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार पूरी तरह कॉर्पोरेट घरानों की पक्षधर है। उन्होंने चेतावनी दी कि नए लेबर कोड लागू होने के बाद मजदूर आंदोलन से हासिल ऐतिहासिक अधिकार खत्म हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि –
काम के घंटे बढ़ जाएंगे,
ट्रेड यूनियन अधिकार कमजोर होंगे,
सामाजिक सुरक्षा की गारंटी समाप्त हो जाएगी।
गोरांई ने जोर देकर कहा कि “द्विपक्षीय वार्ता और सामूहिक सौदेबाजी सिर्फ इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगी। मालिक पक्षीय कानूनों को बदलने के लिए मजदूर आंदोलन की धार तेज करनी होगी।”
सेल कर्मचारी व ठीका मजदूर साथ आएं
उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि सेल (SAIL) के स्थायी और ठीका मजदूर एकजुट होकर संघर्ष करें, तभी मजदूर विरोधी नीतियों को रोका जा सकता है।
स्वागत में शामिल कर्मचारी
इस अवसर पर एस.के. पासवान, एस.के. वर्धन, राजेश लकड़ा, ए.के. गोसाई, वाहिद अंसारी, आर.के. मरांडी, एम. महतो, विरेन्द्र पासवान सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।







