10 दिन की अंधेरी रातों का अंत
जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड के चुन कुंदर गांव में बीते 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण अंधेरा पसरा हुआ था। रात में ग्रामीण चिराग और लालटेन के सहारे जीवनयापन कर रहे थे, जबकि दिन में पानी की मोटर, पंखे, बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कामकाज पूरी तरह ठप हो गए थे।
विधायक की त्वरित पहल
समस्या की जानकारी मिलते ही झारखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं नाला के विधायक रवींद्रनाथ महतो ने बिजली विभाग को तुरंत नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। आदेश मिलते ही विभाग ने मशीन गांव में भेजी और झामुमो नेता जियाबुल अली, सिद्धू मरांडी, पूबोध माजी, बालक हांसदा की मौजूदगी में ट्रांसफार्मर लगाकर कुछ घंटों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
गांव में लौटी रौनक
बिजली आने के बाद गांव में खुशी का माहौल छा गया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी के चेहरे पर उत्साह झलकने लगा। ग्रामीणों ने विधायक रवींद्रनाथ महतो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी तत्परता सराहनीय है।
जनसेवा प्राथमिकता
मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि जनता की समस्या का त्वरित समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे हमेशा गांव की जरूरतों के लिए तत्पर रहेंगे।







