बोकारो ने फहराया विजय पताका
लोहरदगा : लोहरदगा के बलराम साहू स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय झारखंड स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता (अंडर-23) का सफल समापन हुआ, जिसमें बोकारो के पहलवानों ने फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन दोनों श्रेणियों की सभी वेट कैटेगरी में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
विजेताओं का सम्मान
प्रतियोगिता से लौटने के बाद विजेता टीम ने सेक्टर-5 मैदान में बोकारो जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी भेंट की। धर्मवीर सिंह ने खिलाड़ियों का मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
खिलाड़ियों को चाहिए बेहतरीन प्रशिक्षण व संसाधन
इस अवसर पर धर्मवीर सिंह ने कहा—
“बोकारो में प्रतिभावान पहलवानों की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और संसाधनों की आवश्यकता है। सभी मौसम में प्रैक्टिस के लिए एक सभागार और बालक-बालिका दोनों के लिए चेंजिंग रूम जरूरी है।”
उन्होंने बोकारो इस्पात प्रबंधन से बिना किसी सिफारिश के कुश्ती संघ को सभागार उपलब्ध कराने की अपील की और कहा कि जिले के कई स्कूल हॉल अब नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों के अड्डे बन गए हैं, जबकि खिलाड़ियों को अभ्यास स्थल के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
विजेता खिलाड़ियों के नाम
बालिका वर्ग: तरन्नुम कुमारी, मंजू सिंह, आरती पांडे, सिमरन कुमारी, तन्नु कुमारी, कुमकुम कुमारी, अंजलि सिंह, खुशबू उपाध्याय।
बालक वर्ग: कुश कुमार, अभिषेक सिंह, बादल कुमार, देवेंद्र कुमार, सूरज कुमार, नीतीश कुमार, गणेश कुमार, शिवम कुमार, चंदन कुमार।
कोच: मृत्युंजय नाथ चौधरी।
बधाई देने वाले
धर्मवीर सिंह के साथ रामजीत यादव, चिंटू कुमार, सुजीत कुमार, विकास कुमार, रवि यादव, सूरज कुमार, अमिताभ गुप्ता, आदित्य कुमार, प्रवीण कुमार सिंह सहित कई लोगों ने विजेताओं को बधाई दी।







