बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, अब तक 38.74 लाख ने किया जलार्पण
देवघर: सावन मेला 2025 के दौरान देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उमड़ता जा रहा है। बुधवार तड़के सुबह 04:06 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण की प्रक्रिया शुरू हुई। पूरा मंदिर परिसर और रूटलाइन “बोल बम” के जयघोषों से गूंज उठा।
कांवड़ियों की अपार श्रद्धा, लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त
श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर रहे हैं। कोई गंगाजल लेकर पैदल पहुंच रहा है तो कोई कांवड़ यात्रा के विभिन्न साधनों से। भक्तों की आस्था का यह दृश्य हर साल की तरह इस बार भी अद्भुत और अभूतपूर्व है।
जिला प्रशासन के आंकड़े: 38,74,899 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
देवघर जिला प्रशासन के अनुसार, अब तक 38 लाख 74 हजार 899 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है। यह आंकड़ा दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, आगामी सोमवार को यह संख्या 50 लाख के पार जा सकती है।
व्यवस्था चाक-चौबंद, भक्तों की सुविधा पर प्रशासन सतर्क
रूटलाइन पर सुरक्षा, चिकित्सा, जल व भोजन, ट्रैफिक और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह स्वागत शिविर, प्राथमिक उपचार केंद्र और जल वितरण केंद्र भी बनाए गए हैं।
धार्मिक उत्सव और आस्था का संगम
सावन के इस पावन महीने में बाबा बैद्यनाथ की नगरी एक बार फिर आस्था, भक्ति और परंपरा का अद्भुत संगम बन गई है। मंदिर की घंटियों और हर-हर महादेव के नारों से संपूर्ण क्षेत्र शिवमय हो गया है।
📌 निष्कर्ष:
बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस साल नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है। श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा के संगम ने देवघर को फिर से बना दिया है सावन की सबसे पावन तीर्थस्थली।







