प्लांट कर्मचारी बनकर भेजा क्यूआर कोड, ट्रांजैक्शन के बाद मोबाइल नंबर किया बंद
देवघर: देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंसडीहा गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक अविकांत कुमार साइबर अपराधियों की चालबाज़ी का शिकार हो गए। सस्ते डीजल का लालच देकर अज्ञात ठग ने क्यूआर कोड के माध्यम से उनसे कुल ₹38,000 की ठगी कर ली।
पीड़ित अविकांत कुमार के पास तीन ट्रैक्टर हैं, जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन भारी मात्रा में डीजल की आवश्यकता होती है। 18 जुलाई को वे तीरनगर ढाबा पर बैठे थे, तभी एक अजनबी ने उनसे संपर्क साधा और खुद को पास के प्लांट का कर्मचारी बताया। उसने विश्वास दिलाया कि उसके पास हर महीने लगभग 500 लीटर डीजल बच जाता है, जिसे वह ₹80 प्रति लीटर की दर से उपलब्ध करा सकता है।
अगले दिन, 19 जुलाई की सुबह आरोपी ने अविकांत से पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर भेजने को कहा और दावा किया कि वहां पर 650 लीटर डीजल मिलेगा। इसी बीच उसने एक क्यूआर कोड भेजा, जिस पर अविकांत ने दो बार में ₹2,000 और ₹36,000 ट्रांसफर कर दिए। ट्रांजैक्शन के तुरंत बाद आरोपी का मोबाइल नंबर बंद हो गया और पेट्रोल पंप कर्मी ने पैसे न मिलने के कारण डीजल देने से मना कर दिया।
इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित ने देवघर साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







