पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है नया पार्क, गंगा जलस्तर को लेकर दिए सतर्कता के निर्देश
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जे०पी० गंगा पथ पर विकसित किए जा रहे 500 मीटर लंबे पार्क का निरीक्षण किया। यह पार्क एल०सी०टी० घाट और कुर्जी घाट के बीच स्थित है तथा इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है। इससे पूरे जे०पी० गंगा पथ को नया सौंदर्य स्वरूप मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्क की सुगम पहुँच, स्वच्छता, हरियाली, और प्रशस्त सार्वजनिक सुविधाओं को प्राथमिकता देने और कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। उन्होंने पटना सिटी के कंगन घाट से दानापुर के नासरीगंज घाट तक गंगा नदी के किनारों और तटीय क्षेत्रों की स्थिति का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि—
तटवर्ती व निचले क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरती जाए,
संभावित बाढ़ जैसी परिस्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जाए,
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मानव संसाधन, नावें, बचाव सामग्री, और संचार व्यवस्था सुसज्जित रखी जाए।
इस निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि सरकार न केवल विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है बल्कि पर्यावरण और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर भी सजग है।







