राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित
धनबाद: आज आईआईटी आईएसएम में प्रस्तावित राष्ट्रपति के दौरे के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा में कोई भी चूक न हो। उन्होंने सभी वीवीआईपी जैसे महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिंदुवार चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
एसएसपी ने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी एयरपोर्ट, कारकेड मूवमेंट, ट्रैफिक रूट, सेफ हाउस सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं को तय मानकों के अनुसार सुनिश्चित करें। उन्होंने डीएसपी सीसीआर, डीएसपी मुख्यालय-1 और डीएसपी ट्रैफिक को आज ही रूट लाइन का निरीक्षण कर गोलचक्कर, कट, गति अवरोधक आदि की समीक्षा करने का आदेश दिया।
इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।







