तेज बारिश और हवा बनी हादसे की वजह, घायलों में महिलाएं भी शामिल
दुमका: बासुकीनाथ धाम में सावन महीने के पावन अवसर पर जारी कांवर यात्रा के दौरान मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। लगातार हो रही तेज बारिश और तेज हवा के कारण कांवरिया रूट लाइन पर लगाया गया एक विशाल टेंट अचानक गिर गया। इस हादसे में सात श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंट गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद श्रद्धालुओं और प्रशासन की सहायता से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज डॉक्टरों की विशेष निगरानी में किया जा रहा है।
बासुकीनाथ मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है ताकि आगे ऐसे हादसे ना हों। सावन के इस पवित्र महीने में लाखों श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुंचते हैं, जिससे सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।







