संताल हूल दिवस पर वीर सिदो-कान्हू को रांची में श्रद्धांजलि, उपायुक्त और डीआईजी हुए शामिल
रांची: संताल हूल दिवस के अवसर पर उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कांके रोड स्थित सिदो-कान्हू पार्क पहुंचकर वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू द्वारा अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ शुरू किया गया संघर्ष न्याय और अधिकार के लिए एक ऐतिहासिक मिसाल है। उनके जीवन मूल्य आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
उपायुक्त ने कहा, “वीर शहीद सिदो-कान्हू के आदर्श हमें बतलाते हैं कि किस तरह अन्याय और शोषण के खिलाफ संगठित होकर समाज की रक्षा की जा सकती है। हमें उनके मार्ग पर चलकर एक सशक्त और समानता-आधारित समाज का निर्माण करना है।”
इस अवसर पर डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि सिदो-कान्हू जैसे वीरों की गाथा आज भी युवाओं को प्रेरित करती है।
संताल हूल दिवस हर साल 30 जून को मनाया जाता है, जो 1855 में संथाल आदिवासी वीरों द्वारा ब्रिटिश शासन के खिलाफ किए गए विद्रोह की याद दिलाता है।








