राँची में मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा: दो गिरफ्तार, चार वाहन बरामद
राँची: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा राँची में हो रही लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दिए गए निर्देशों के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित तिरिल सरना टोली, गली संख्या-05 में वाहन चेकिंग के दौरान दो चोरों को धर दबोचा गया और उनके कब्जे से दो स्कूटी और दो मोटरसाइकिल सहित कुल चार वाहन बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर राँची के निर्देशन में एवं वरीय पुलिस उपाधीक्षक (सदर) श्री संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
विक्रम कहार उर्फ मंटू (उम्र 19 वर्ष), निवासी- कोकर सरना टोली, गली नं-05, थाना-सदर, राँची।
इन्द्रजीत चीक बड़ाइक (उम्र 19 वर्ष), निवासी- टुनकी टोला, नियर पिहू जलधार, थाना-सदर, राँची।
बरामद वाहन:
होंडा स्कूटी (JH01CN-8210) – सदर थाना कांड संख्या-304/25, दिनांक-25.06.2025, घटना स्थल: डॉ. के.के. सिन्हा आवास मार्ग, बरियातू रोड।
हीरो पैशन प्रो बाइक (JH01DM-4381) – सदर थाना कांड संख्या-120/25, दिनांक-06.03.2025, घटना स्थल: प्रेमसंस मोटर वर्कशॉप, कोकर।
होंडा स्कूटी (JH01DM-8510) – बिना केस लिंक, संदिग्ध वाहन।
टीवीएस बाइक (JH01DC-9762) – बिना केस लिंक, संदिग्ध वाहन।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:
संजीव कुमार बेसरा, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, सदर
कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी, सदर थाना
दीपक राणा, पुलिस अवर निरीक्षक
संजय कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक
हेमंत कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक
बिजय राम, सहायक अवर निरीक्षक
गोपाल दास, सहायक अवर निरीक्षक
संदीप सिंह, हवलदार
प्रभांशू कुमार, आरक्षी
संतोष कुमार यादव, आरक्षी
हसन ईमाम, आरक्षी
विकाश तिवारी, आरक्षी
पुलिस का कहना है कि इनसे और भी चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है। इस सफलता के बाद राँची पुलिस शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोहों पर और कड़ी नजर रखने की योजना बना रही है।









