नकली शराब बनाने का सामान भारी मात्रा में बरामद, गोमिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
बेरमो: अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी मोड़ स्थित सूरज साव के गोदाम में नकली शराब बनाने का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। गांधीनगर थाना और गोमिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इस गोदाम पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली शराब तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की है।
छापेमारी के दौरान मौके से खाली शराब की बोतलें, ब्रांडेड स्टिकर, ढक्कन, केमिकल्स और अन्य पैकिंग सामग्री बरामद की गई है। पुलिस को आशंका है कि यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाकर आसपास के इलाकों में सप्लाई की जा रही थी।
पिछली कार्रवाई से जुड़ रही कड़ियाँ
बता दें कि 19 जून को कोलकाता एसटीएफ और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार में भी अवैध शराब और अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया था। उस समय भी भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री और हथियार बरामद किए गए थे।
इस ताजा कार्रवाई से साफ है कि इलाके में अवैध शराब कारोबार का नेटवर्क फैलता जा रहा है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और इस कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस की सक्रियता से अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिशें जारी हैं।









