स्वतंत्रता सेनानियों की मिट्टी संग्रह कर श्रद्धांजलि, परिजनों ने सरकार से सम्मान की मांग की
बोकारो (पेटरवार): स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान की टीम ने महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में एक विशेष अभियान चलाया। टीम ने पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत स्थित खैराजारा गांव निवासी अमर शहीद स्व. जटा शंकर महतो एवं उनकी पत्नी स्व. अलवतीया देवी तथा पेटरवार निवासी स्व. काशी नाथ मुंडा के घर जाकर पावन मिट्टी संग्रह की। इसके साथ ही सेनानियों के निवास स्थलों पर आम के पौधों का रोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
परिजनों को नहीं मिला सरकारी सहयोग
जटा शंकर महतो एवं अलवतीया देवी के परिजनों ने बताया कि आज भी वे मजदूरी और खेती कर जीवन यापन कर रहे हैं। सरकार द्वारा अब तक उन्हें कोई विशेष सुविधा या सम्मान नहीं दिया गया। दस वर्ष पहले वर्तमान मंत्री योगेन्द्र महतो द्वारा स्मृति भवन और प्रतिमा निर्माण का शिलान्यास किया गया था, परंतु वह कार्य अब तक अधूरा है।
परिजनों की मांग:
स्थानीय विद्यालय का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाए
पेटरवार-तेनुघाट मुख्य सड़क का नाम “जटाशंकर-अलवतीया पथ” किया जाए
उनके निवास स्थल को स्मृति स्थल के रूप में विकसित किया जाए
परिजनों के लिए पक्के मकान और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए
काशी नाथ मुंडा के परिवार की स्थिति भी चिंताजनक
पेटरवार निवासी रहे स्वतंत्रता सेनानी स्व. काशी नाथ मुंडा के परिजनों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति भी अत्यंत खराब है। वे मजदूरी और घरेलू काम कर किसी तरह जीवन चला रहे हैं। परिजनों ने भी स्कूल का नाम परिवर्तन और स्मृति भवन निर्माण की मांग की।
संस्थान ने सरकार की उपेक्षा पर जताई चिंता
संस्थान की टीम ने महसूस किया कि सरकार और जनप्रतिनिधि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। न तो कोई ठोस कदम उठाया गया, न ही कोई स्थायी सम्मान दिया गया है।
अभियान में शामिल प्रमुख लोग:
शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, प्रहलाद महतो (जिला परिषद सदस्य), वीरेंद्र चौबे, लक्ष्मण शर्मा, प्रेमन गिरी, गोपाल महतो, रविकांत कुमार, मुक्तेश्वर बास्के, कमलेश टुडू, कमली देवी, चमेली, सुमित्रा, संजू, संटू राम सिंह, नीरज कुमार मुंडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और परिजन मौजूद रहे।







