बोकारो: माकपा जिला बैठक में एअर इंडिया हादसे पर शोक, इजरायली हमलों की कड़ी निंदा
बोकारो: आज माकपा की जिला स्तरीय जीबी बैठक में एअर इंडिया प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया गया। पार्टी ने इस त्रासदी की निष्पक्ष जांच की मांग की और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
गाजा में इजरायली हमलों को बताया नरसंहार
बैठक में राज्य सचिव मंडल सदस्य समीर दास ने गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ इजरायल सरकार द्वारा की जा रही सैन्य कार्रवाई को “नरसंहार” करार देते हुए उसकी तीव्र निंदा की। उन्होंने बताया कि बीते 20 महीनों में इजरायली हमलों में 55,000 से अधिक फिलिस्तीनी, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, मारे जा चुके हैं।
उन्होंने कहा,
“गाजा के स्कूल, अस्पताल, शरणार्थी शिविर जानबूझकर निशाना बनाए जा रहे हैं। यह केवल युद्ध नहीं, मानवता के खिलाफ अपराध है।”
मानवीय सहायता पर रोक और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
माकपा नेताओं ने यह भी कहा कि इजरायल न केवल हमले कर रहा है, बल्कि मानवीय सहायता को गाजा में प्रवेश करने से भी रोक रहा है। पार्टी ने “मैडलीन” नामक मानवीय सहायता पोत पर हुए इजरायली हमले की भी कड़ी निंदा की और भारत सरकार से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवकों की रिहाई की पहल करनी चाहिए और गाजा की घेराबंदी समाप्त करने के लिए इजरायल पर दबाव बनाना चाहिए।
भारत की विदेश नीति में विचलन का आरोप
समीर दास ने कहा कि भारत सरकार ने अपनी ऐतिहासिक फिलिस्तीन-समर्थक नीति से पीछे हटकर इजरायल के प्रति तुष्टिकरण की नीति अपनाई है, जो “भारत की गरिमा और वैश्विक न्याय की भावना के विरुद्ध” है।
17 जून को देशभर में एकजुटता प्रदर्शन
माकपा ने घोषणा की कि 17 जून को पूरे देश में फिलिस्तीन के समर्थन में एकजुटता कार्यवाहियां की जाएंगी। इन आंदोलनों में मुख्य रूप से तीन मांगें उठाई जाएंगी:
इजरायल के नरसंहार और युद्ध अपराधों की निंदा।
फिलिस्तीन के आत्मनिर्णय और गरिमा के संघर्ष के प्रति समर्थन।
भारत सरकार से इजरायल के साथ सैन्य सहयोग समाप्त करने की मांग।
जिला स्तरीय नेताओं की सहभागिता
बैठक की अध्यक्षता विश्वनाथ बनर्जी ने की। कार्यक्रम को भागीरथ शर्मा, राज कुमार गोरांई, कुमार सत्येन्द्र सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। बैठक में बोकारो, चंद्रपुरा, चंदनकियारी और कसमार के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रमुख उपस्थित लोगों में दौलत महतो, के एन सिंह, सत्यनारायण महतो, अनिल बाउरी, धनेश्वर सोरेन, इरफान अंसारी, शंकर पोद्दार और अन्य कई कार्यकर्ता शामिल रहे।







