सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक बाबा साहब को बोकारो अधिवक्ता संघ ने दी श्रद्धांजलि
बोकारो: बोकारो जिला अधिवक्ता संघ भवन परिसर में आज संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण समारोह बड़े सम्मान और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा और जिला उपायुक्त अजय नाथ झा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में दोनों मुख्य अतिथियों ने बाबा साहब के विचारों, सामाजिक न्याय के सिद्धांत और संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का संचालन बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के प्रभारी महासचिव महेश चौधरी ने किया। आयोजन में हरि प्रकाश सिंह, राम सिंहासन राम, अनिमेष चौधरी, एम.के. श्रीवास्तव, आर.के. सिंह, आर.पी. सिंह, अशोक महतो, दिनेश शर्मा, सोमनाथ शेखर, अतुल कुमार समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
यह आयोजन संविधान निर्माता के आदर्शों और योगदान को याद करने का एक प्रेरणादायक क्षण बना, जिसने अधिवक्ता समुदाय को समानता, न्याय और सामाजिक समरसता के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा दी।







