ग्रामीणों की शिकायत पर नूरीनगर स्थित डीवीसी ऐश पौंड पहुंचे बेरमो एसडीओ, ओवरलोड ट्रकों पर जताई सख्ती, पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर जताई चिंता
बोकारो/बेरमो: बोकारो के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी बोकारो थर्मल, नूरीनगर स्थित छाई ऐश पौंड में ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग को लेकर लगातार मिल रही ग्रामीणों की शिकायतों के बाद मंगलवार को बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ओवरलोड छाई ट्रकों के कारण सड़कों पर जहां-तहां छाई गिर रही है, जिससे न सिर्फ ग्रामीणों व राहगीरों को भारी असुविधा हो रही है, बल्कि पर्यावरण पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार डीवीसी प्रबंधन और बोकारो उपायुक्त को भी शिकायत की थी। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने यह भी बताया कि कई बार इस विषय पर डीवीसी अधिकारियों के साथ बैठकें की गई थीं, लेकिन स्थानीय प्रबंधन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेरमो एसडीओ ने मौके पर ही डीवीसी ऐश पौंड स्थित कांटा घर को सील कर दिया। उन्होंने कहा कि जनहित और पर्यावरण संरक्षण के मद्देनज़र आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।







