बोकारो में ‘संविधान बचाओ रैली’ में गरजे विधायक, कहा- कांग्रेस के भीतर मौजूद गुप्त ताकतें भाजपा को फायदा पहुंचा रही हैं
बोकारो/झारखंड: झारखंड प्रदेश कांग्रेस में स्लीपर सेल को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने बोकारो में आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली’ के मंच से कांग्रेस में मौजूद उन नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जो पार्टी के भीतर रहकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।
विधायक ने प्रदेश प्रभारी गोरे लाल राजू को उनके पहले झारखंड दौरे पर दिए गए बयान की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने खुद स्लीपर सेल की बात मानी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जय मंगल सिंह ने कहा कि पार्टी के भीतर कुछ ऐसे लोग हैं जो बड़े नेताओं के बगल में बैठते हैं और चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशियों का साथ देकर कांग्रेस को कमजोर करते हैं।
उन्होंने मंच से दुख जताते हुए कहा कि धनबाद लोकसभा सीट से उनकी पत्नी अनुपमा सिंह कांग्रेस की उम्मीदवार थीं, लेकिन पार्टी के ही कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा को समर्थन देकर उन्हें हराने का काम किया। इसकी शिकायत पार्टी नेतृत्व से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सभा में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भी इशारों में स्लीपर सेल की बात को दोहराते हुए कहा कि कुछ नेता पांच साल तक कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और चुनाव आते ही भाजपा के लिए काम करते हैं।
प्रदेश प्रभारी गोरे लाल राजू और अध्यक्ष कमलेश ने मीडिया से बातचीत में स्वीकार किया कि कांग्रेस में स्लीपर सेल मौजूद हैं और उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हर पार्टी में ऐसे लोग होते हैं जो गुप्त रूप से दूसरी पार्टी से लाभ लेने का प्रयास करते हैं।