डीएसपी अरविंद कुमार की अगुवाई में चला विशेष अभियान, कई वाहनों से हटाई गई काली फिल्म, जुर्माना भी वसूला गया
धनबाद: शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मंगलवार को यातायात उपाधीक्षक (डीएसपी ट्रैफिक) अरविंद कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत उन वाहनों पर खास नजर रखी गई जो नियमों को नजरअंदाज कर सड़क पर बेखौफ दौड़ रहे थे।
डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से उन चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है जिनके शीशों पर काली फिल्म चढ़ाई गई है। ऐसे वाहनों को मौके पर रोककर न सिर्फ जुर्माना लगाया गया, बल्कि काली फिल्म भी तत्काल हटवाई गई।
इसके अलावा, बिना सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाने वालों, दोपहिया चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने, और फैंसी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की गई।
यातायात डीएसपी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा ताकि धनबाद की सड़कों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके।







